आर्यावर्त वाणी |गयाजी | 28 सितंबर 2025,
गयाजी, दुर्गापूजा एवं दशहरा मेला-2025 के अवसर पर गया शहर में उमड़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार 29 सितंबर से 03 अक्टूबर 2025 तक गया शहरी क्षेत्र में वाहनों के परिचालन मार्ग और समय में परिवर्तन लागू रहेगा।
मुख्य बिंदु –
• भारी वाहनों पर रोक:
सुबह 06:00 बजे से अगले दिन 03:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
• संवेदनशील मार्गों पर नियंत्रण:
काशीनाथ मोड़ से समाहरणालय गोलाम्बर, जीवी रोड, रमना रोड, पीरमंसूर चौक, किरानी घाट और रामशिला मोड़ समेत कई प्रमुख मार्गों पर दोपहर 1 बजे से सुबह 3 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
• विशेष चौकसी:
रामशिला, सिकड़िया मोड़, घुघरीटॉड़ बाईपास, बुनियादगंज बाईपास और मुफस्सिल मोड़ पर यातायात पदाधिकारियों की तैनाती की गई है
रूट लाइनिंग व्यवस्था –
• पटना की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों को रामशिला मोड़, बागेश्वरी गुमटी, गुरुद्वारा रोड, स्वराजपुरी रोड और सिकड़िया मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा
• डोभी की ओर से पटना जाने वाले भारी वाहन घुघरीटॉड़ बाईपास व मेहता पेट्रोल पंप मार्ग से जाएंगे
• स्टेशन आने-जाने वाले टेम्पुओं के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं, जिनमें सिकड़िया मोड़, गेवाल बिगहा मोड़, नगमतिया मोड़ और बाटा मोड़ प्रमुख हैं
• शहर में आने वाली निजी छोटी गाड़ियां 05 नं० गेट, ओटीए और सिकड़िया मोड़ से होकर प्रवेश करेंगी
पार्किंग व्यवस्था –
• मेला घूमने आने वाले वाहनों का प्रवेश शहर में दोपहर 1 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगा
• वाहनों की पार्किंग के लिए रेलवे स्टेशन परिसर, कॉलरा अस्पताल मैदान, गया जिला स्कूल मैदान और गया कॉलेज खेल परिसर को निर्धारित किया गया है
विशेष निर्देश –
• 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से जी बी रोड और रमना रोड पर सभी प्रकार के वाहनों (मोटरसाइकिल, चारपहिया, टेम्पु) का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा
• भारी वाहनों का प्रवेश 06:00 बजे सुबह से अगले दिन 03:00 बजे तक हर हाल में वर्जित रहेगा
प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे जारी किए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करें और दुर्गापूजा मेला को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।
