आर्यावर्त वाणी | जहानाबाद |23 सितंबर 2025,
जहानाबाद, दुर्गा पूजा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जहानाबाद जिला प्रशासन ने अग्नि सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। समाहरणालय जहानाबाद (जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय) की ओर से प्रेस विज्ञप्ति संख्या 97/09/25 के तहत पूजा पंडाल समितियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने कहा है कि इस वर्ष भी पूजा पंडालों का निर्माण भारतीय मानक ब्यूरो (आई.एस.आई.) के मानकों के अनुरूप होना चाहिए। हर 50 वर्गमीटर पर 09 लीटर क्षमता का अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है। पंडाल के चारों ओर कम-से-कम 5 मीटर का खुला स्थान होना चाहिए।
👉मुख्य निर्देश इस प्रकार हैं –
✳️पंडाल 3 मीटर से कम ऊँचाई का न बने और सिंथेटिक सामग्री का प्रयोग वर्जित रहेगा।
✳️पंडाल बिजली की लाइन, रेलवे ट्रैक, सब-स्टेशन या चिमनी से कम-से-कम 15 मीटर दूर लगाया जाये।
✳️बाहर निकलने के कम-से-कम दो रास्ते हों और गेट 5 मीटर चौड़ा तथा 5 मीटर ऊँचा होना चाहिए।
✳️पंडाल में हैलोजन लाइट, मोमबत्ती और खुली बिजली तार का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।
✳️हवन कुंड के पास पानी से भरे ड्रम, बाल्टी और मग की व्यवस्था होनी चाहिए।
✳️पंडालों में आपातकालीन रोशनी (Emergency Light) की व्यवस्था जरूरी है।
✳️पंडाल में प्रति वर्गमीटर 0.75 लीटर पानी सुरक्षित रखना अनिवार्य है।
इसके अलावा, कुर्सियों को सुरक्षित तरीके से बांधकर लगाया जाए ताकि भगदड़ की स्थिति में मार्ग अवरुद्ध न हो। पंडाल के भीतर किसी भी स्थिति में भट्टी का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
👉 आपातकालीन संपर्क हेतु नंबर
जिला अग्नि नियंत्रण कक्ष – 9430099183, 7485805824, 7485805822
अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी, जहानाबाद – 9525846728, 7765094754
आपातकालीन नंबर – 101/112
प्रशासन ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि दुर्गा पूजा उत्सव सुरक्षित और बिना किसी दुर्घटना के संपन्न हो सके।