Spread the love


आर्यावर्त वाणी |गयाजी |03 सितम्बर 2025,


गयाजी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो शराब के नशे में हंगामा कर रहा था और घर में घुसकर गाली-गलौज तथा मारपीट कर रहा था।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 सितम्बर की दोपहर का है जब एक महिला ने डायल-112 पर कॉल कर सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब के नशे में उसके घर पर हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पकड़ लिया। बाद में उसे डायल-112 की टीम के द्वारा थाने के हवाले कर दिया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान सोनू सिंह, पिता – स्व. सत्येन्द्र प्रसाद, निवासी तेलबिगहा चौधरी गली जिला गयाजी के रूप में हुई है।

पुलिस ने जब उस व्यक्ति की ब्रेथ एनालाइज़र मशीन से जांच की तो युवक के शराब पिए होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना में कांड संख्या 414/25 दर्ज कर ली गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page