आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 03 दिसंबर 2025,
गयाजी; नालसा नई दिल्ली के आदेश तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के दिशा-निर्देश के तहत आज 03 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), गयाजी द्वारा एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
स्थान और प्रतिभागियों की भूमिका
वेबिनार मिडिल स्कूल फतेहपुर, टेकारी में आयोजित किया गया, जिसमें साउथ बिहार यूनिवर्सिटी के विधि छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का विषय “सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए विकलांगता-समावेशी समाजों को बढ़ावा देना” निर्धारित था।
वेबिनार के प्रमुख बिंदु
कार्यक्रम के दौरान विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों, न्याय तक उनकी पहुँच, तथा RPwD Act, 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को विभिन्न विधिक प्रावधानों और संरक्षण संबंधी जानकारियाँ प्रदान की गईं।
डालसा सचिव का संबोधन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गयाजी के सचिव अरविंद कुमार दास ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके कानूनी अधिकारों तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराना है, ताकि वे सहज रूप से इनका लाभ ले सकें।
दिव्यांगजनों के लिए सहायता की प्रतिबद्धता
उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए डालसा हमेशा तत्पर है। किसी भी समस्या की स्थिति में दिव्यांगजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गयाजी से निःसंकोच सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित यह वेबिनार समाज में समावेशिता को बढ़ावा देने और दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।