आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 19 अक्टूबर 2025,
गयाजी, दीपावली की पूर्व संध्या पर किलकारी बिहार बाल भवन, गया का प्रांगण दीपों और बच्चों की किलकारियों से जगमगा उठा।
इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने परिसर को रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजाया और अपनी कल्पनाशक्ति का परिचय देते हुए सुंदर घरौंदो का निर्माण किया। पूरे परिसर में कुल 500 दीपों की जगमग रोशनी ने वातावरण को दिव्य बना दिया।
कार्यक्रम के तहत बच्चों ने हस्तनिर्मित दीये सजाए और उन पर रंग भरकर उन्हें और भी आकर्षक बनाया। इन दीयों के साथ बच्चों ने गयाजी जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दीप एवं एक आत्मीय संदेश से भरा पोस्टकार्ड भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—
“दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश और निराशा पर आशा की विजय का पर्व है। बाल भवन के बच्चे जिस सृजनशीलता से हर पर्व को जीवंत करते हैं, वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।”
वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार ने कहा—
“किलकारी केवल एक संस्था नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को आकार देने की जगह है।मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देता हूँ कि उनके जीवन में सदा आनंद और सृजन की रोशनी बनी रहे।”
इस मौके पर सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, संसाधन सेवी सोनम कुमारी, सभी प्रशिक्षक और बाल भवन के बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षकों को दीप भेंट कर एवं मिठाई वितरण के साथ हुआ।