आर्यावर्त वाणी | गयाजी, 28 अगस्त 2025,
नीमचक बथानी प्रखंड के बरैनी गाँव में 27 अगस्त को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जहां खेलते-खेलते 8 वर्षीय मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की अकाल मृत्यु से पूरे गाँव में मातम पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। लेकिन दुःख की इस घड़ी में प्रशासन ने पीड़ित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा। नवपदस्थापित अंचलाधिकारी निमचक बथानी अमित कुमार ने संवेदनशील पहल करते हुए आपदा आपातकालीन निधि से महज़ 24 घंटे के भीतर 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि परिजनों को उपलब्ध कराई।
ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर ऐसे मामलों में राहत राशि मिलने में लंबा समय लग जाता है, लेकिन इस बार प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर मिसाल पेश की है। अनुमंडल पदाधिकारी केशव आनंद ने कहा इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है तथा परिजनों को तत्काल और त्वरित गति से राहत पहुंचाकर हमें भी बड़ी खुशी हुई और ये सब प्रशासन की सक्रियता की वजह से संभव हो पाई है।
मासूम की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है, लेकिन प्रशासन की त्वरित मदद ने कठिन समय में उन्हें सहारा दिया है।