आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 20 अक्टूबर 2025,
गयाजी, शहर के माड़नपुर ब्रह्मस्थान स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा के द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर एक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य शोभा मां लक्ष्मी की चैतन्य झांकी रही, जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आदित्य नारायण तिवारी थे। मंच पर उनके साथ बी.के. शंकर भाई, बी.के. फूल बहन, बी.के. राहुल भाई सहित अनेक भाई-बहन एवं माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि —
“जब हम अपने अंतर मन में शुद्ध, सकारात्मक और दिव्य विचारों को प्रतिदिन भरते हैं, तब हम आत्माएं सुख, शांति, पवित्रता, खुशी, प्रेम और शक्ति से संपन्न होकर सच्चे अर्थों में धनवान बन जाती हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मां लक्ष्मी की पूजा, वंदना और आरती की तथा विश्व में शांति और समृद्धि की मंगल कामना की।