Spread the love

आर्यावर्त वाणी |पटना | 25 अक्टूबर 2025,

पटना, बिहार में आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें द्वितीय चरण के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक/वरीय पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें निर्वाचन व्यय निगरानी, मीडिया मॉनिटरिंग, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, संचार एवं परिवहन योजना, बल तैनाती, प्रशिक्षण, शिकायत निवारण, ईवीएम वज्रगृह व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन जैसे विषयों पर विशेष चर्चा हुई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अभ्यर्थियों को व्यय संबंधी विधिक प्रावधानों की पूरी जानकारी दी जाए और व्यय रजिस्टर की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया की निगरानी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एआई आधारित दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करने पर बल दिया गया।

जिलों के डीएम और एसपी को संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करने, अवैध शराब निर्माण एवं वितरण पर रोक लगाने तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि जहाँ मतदान की अवधि में परिवर्तन हुआ है, वहां मतदाताओं तक इसकी जानकारी समय पर पहुंचाई जाए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप (SVEEP) गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, 1950 हेल्पलाइन, शिकायत निवारण प्रणाली, और विभिन्न आईटी एप्स (c-VIGIL, SUVIDHA, Saksham, Pro App) के प्रभावी उपयोग की भी समीक्षा की गई।

वेबकास्टिंग व्यवस्था, अभ्यर्थियों की आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रकाशन, मतदाता सूची, पोस्टल बैलेट, ETPBS एवं रैंडमाइजेशन की प्रगति पर भी चर्चा की गई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अंत में सभी जिलों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page