Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी |30 अक्टूबर 2025,

गयाजी: बिहार विधान सभा चुनाव-2025 को सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर गया जिले में मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्य शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक चलेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज़िला स्कूल, गयाजी में किया गया है, जहां मतदान कर्मियों को दो पालियों — प्रथम पाली (सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे) और द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे) में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रेक्षक जी. श्रीनिवासुलु (IAS) एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं प्रशिक्षण स्थल पहुंचे और प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों से यादृच्छिक (रैंडम) प्रश्न पूछकर उनकी जानकारी की जांच की।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण सत्र में ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंड्स-ऑन अभ्यास, मतदान प्रक्रिया के प्रपत्रों को भरने की विधि, और ECI Net Pro App एवं Eletraces App के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।

“ईवीएम का हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग हर हाल में अच्छे से करें ताकि मतदान के दिन किसी तरह की दिक्कत न हो। फॉर्म 17C भरने की प्रक्रिया को सही से समझें और PRO ऐप का प्रयोग अच्छी तरह से सीखें।”

“शशांक शुभंकर”, जिलाधिकारी गयाजी

प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को उनके मुख्य कार्यों — जैसे मतदान केंद्र पर समय से पहुंचना, मॉक पोल कराना, मतदान की निगरानी करना, EVM की सुरक्षा एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया — की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों को क्रमशः मतदाता पहचान, अमिट स्याही लगाने, 17A रजिस्टर भरने और कन्ट्रोल यूनिट संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके साथ ही, जिला पदाधिकारी और प्रेक्षक महोदय ने ज़िला स्कूल में बनाए गए पोस्टल बैलेट मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। यहां चुनाव ड्यूटी में लगे 15,970 कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था की गई है, जिन्होंने फॉर्म-12 भरकर जमा किया है।

पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों का मतदान कार्य सुचारु रूप से चल रहा है और व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

गयाजी जिला प्रशासन ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्रियां वितरित की जाएंगी और उन्हें निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page