आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 30 अक्टूबर 2025,
गयाजी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
इसी क्रम में आज अतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त माननीय प्रेक्षक जी. श्रीनिवासुलु (IAS, 2005 बैच) ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक तैयारियों, मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया।
प्रेक्षक श्रीनिवासुलु ने अतरी के मतदाताओं से सीधा संवाद किया और उनका फीडबैक लिया साथ ही उन्हें आगामी 11 नवंबर 2025 को निर्भीक होकर मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुगम मतदान वातावरण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के समय उनके साथ नीमचक बथानी अनुमंडल पदाधिकारी केशव आनंद के साथ अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी, गया शशांक शुभंकर ने भी जिलेवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।