आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 04 सितंबर 2025,
भूटान के माननीय प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे अपनी पत्नी एवं आधिकारिक शिष्टमंडल के साथ गुरुवार, 4 सितम्बर 2025 की दोपहर विश्वविख्यात महाबोधि मंदिर, बोधगया पहुंचे।

उनके आगमन पर गयाजी के जिला पदाधिकारी सह बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के अध्यक्ष शशांक शुभंकर, गयाजी के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, महाबोधि मंदिर के मुख्य भिक्षु चालिन्दा, देखरेख भिक्षु दीनानंद, बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महाराठी एवं समिति के सदस्य डॉ. अरविंद सिंह, किरण लामा और मिथुन मांझी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
भ्रमण के दौरान डॉ. महारथी ने प्रधानमंत्री को महाबोधि महाविहार के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी। मंदिर परिसर में भिक्षुओं ने विशेष मंत्रोच्चारण कर प्रधानमंत्री एवं उनके शिष्टमंडल के लिए मंगलकामनाएं कीं। प्रधानमंत्री ने मंदिर के ऊपरी तल का दर्शन किया और पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यानमग्न होकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री को महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति, पवित्र बोधि पत्र और बीटीएमसी की प्रकाशन सामग्री स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट की गई। प्रधानमंत्री ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें यहां आत्मिक सुख और आशीर्वाद की अनुभूति हुई।
प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और भूटान के बीच सांस्कृतिक संबंधों, मित्रता और बोधगया की आध्यात्मिक धरोहर के प्रति सम्मान को और मजबूती प्रदान करता है।
