Spread the love

श्रद्धालुओं की सेवा व वृक्षारोपण संकल्प से गूंजा गया

गयाजी। भारत विकास परिषद, दक्षिण बिहार प्रांत द्वारा पितृपक्ष के पावन अवसर पर सीताकुंड, मानपुर एवं अन्नपूर्णा मार्केट, चंदचौरा, गया में आयोजित 15 दिवसीय सेवा शिविर आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

पंद्रह दिनों तक देश-विदेश से पिंडदान हेतु आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने परिषद की सेवाओं का लाभ उठाया और संतोषजनक अनुभव साझा किया। इस अवसर पर सरकारी अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, राजनेता एवं उद्योगपति भी शिविर पहुंचे और सेवा कार्यों की सराहना की।

परिषद के प्रेरक नारे “एक पेड़, पितरों के नाम” के अंतर्गत श्रद्धालुओं से लगभग 5000 वृक्षारोपण संकल्प लिए गए तथा 2000 से अधिक पौधों का वितरण किया गया।

साथ ही, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सकों की टीम ने लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं का परीक्षण कर उपचार किया तथा निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

परिषद परिवार ने सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया, जिनमें प्रमुख नाम रहे —
डॉ. सतेन्द्र, डॉ. राणा प्रताप शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ गौरव, डॉ. अंजलि भारद्वाज, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. प्रीतिका राज सिंह, डॉ. कुणाल कुमार, डॉ. लालजीत प्रसाद, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. कुमारी नीलम, डॉ. जयश्री कुमारी, डॉ. काजल कुमारी, डॉ. अतुल मयंक, डॉ. तन्वी कुमारी, डॉ. पलक मिश्रा, डॉ. ज्योत्सना स्निज्ध, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. उत्तम राज, डॉ. गायत्री कुमारी, डॉ. अंशु प्रिया, डॉ. अंबिका वर्मा, डॉ. रश्मि शर्मा एवं डॉ. सलोनी कुमारी।

शिविर का समापन आज पौध वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश कुमार, क्षेत्रीय संयोजक सेवा श्री अमृतेश कुमार, जिला महानगर संयोजक श्री तोषण मैतिन, सहयोगी श्री रामदेव जी एवं पिंटू जी उपस्थित रहे।

समापन समारोह में परिषद परिवार ने सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम को पौधे भेंटकर आभार प्रकट किया और सेवा शिविर को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page