आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 15 नवंबर 2025,
गयाजी। बेलागंज थाना क्षेत्र के दादपुर स्थित फरीदपुर टोला में शुक्रवार की शाम उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक DJ बजाते हुए समूह विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के पास से गुजर रहा था। DJ पर आपत्ति जताते हुए कुछ लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल की ओर पथराव कर दिया।
सूचना मिलते ही बेलागंज थाना की पुलिस सक्रिय हुई। थानाध्यक्ष, सशस्त्र बल और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक उपद्रवी तत्व घटना स्थल से फरार हो चुके थे।
इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जिसमें बेलागंज थानाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पूरा क्षेत्र शांतिपूर्ण है, लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। गयाजी पुलिस द्वारा सूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गयाजी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।