आर्यावर्त वाणी|गयाजी|21 अगस्त 2025
गयाजी को मिलेगा दो ट्रेनों का तोहफा – अमृत भारत एक्सप्रेस और मेमू पैसेंजर
गयाजी, 21 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे गयाजी को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गयाजी जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस और मेमू पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे.
अमृत भारत एक्सप्रेस गयाजी से दिल्ली तक
गयाजी जंक्शन से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस 22 कोच वाली आधुनिक ट्रेन होगी. स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इसमें 11 कोच साधारण श्रेणी के, 8 कोच शयनयान श्रेणी के, 2 एसएलआर कोच और 1 पेंट्रीकार शामिल रहेगा. ट्रेन में आगे-पीछे इंजन लगाए गए हैं जिससे गति और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी.
यह ट्रेन गयाजी जंक्शन से सुबह 10:50 बजे खुलेगी और अगले दिन यानी 23 अगस्त को सुबह 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में इसका ठहराव अनुग्रह नारायण रोड, औरंगाबाद, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ, डीडीयू, सूबेदारगंज, टूंडला, गाजियाबाद और गोविंदपुरी स्टेशनों पर होगा.
गयाजी से होकर गुजरेगी मेमू पैसेंजर
इसके साथ ही दूसरी मेमू पैसेंजर ट्रेन भी गयाजी से होकर कोडरमा से वैशाली के बीच चलेगी. यह ट्रेन नवादा और आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी जोड़ेगी. छोटे स्टेशनों तक यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.
यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर
अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सुविधाएँ मिलेंगी. यह ट्रेन न केवल आम यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि बौद्ध और हिंदू धर्मावलंबियों के लिए भी गयाजी आने-जाने का सफर आसान करेगी.
बेगूसराय में भी पीएम का कार्यक्रम
पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान बेगूसराय भी जाएंगे, जहां वे गंगा नदी पर बने औंटा–सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में लगभग 1871 करोड़ रुपये की लागत आई है और निर्माण में सात साल का समय लगा.
बिहार के लगातार दौरों पर पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ महीनों में कई बार बिहार आ चुके हैं. हाल ही में 18 जुलाई को वे बिहार आए थे. उससे पहले 20 जून को सिवान, 29 मई को पटना और 30 मई को बिक्रमगंज में भी उनके कार्यक्रम हुए थे. अप्रैल में वे मधुबनी में भी रैली को संबोधित कर चुके हैं.