Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 16 सितंबर 2025,


गयाजी, मंगलवार 16 सितंबर 2025 की संध्या को खिजरसराय मुख्य मार्ग पर चिरैली बाजार के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने सड़क के बीचों-बीच भरा हुआ बालू गिराकर फरार हो गया। इस लापरवाही के कारण रात के अंधेरे में आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई वाहन बालू के ढेर पर चढ़ गए, जिससे कई लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खिजरसराय बाजार निवासी सर्जुन साव टोटो से गयाजी से लौट रहे थे। सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी में चालक बालू का ढेर नहीं देख सका और टोटो सीधे उसमें जा टकराया। हादसे में सर्जुन साव सड़क पर गिरकर घायल हो गए। गनीमत रही कि उस समय कोई अन्य वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।


घटना की सूचना नीमचक बथानी एसडीएम को दी गई, जिसके निर्देश पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को जानकारी पहुंचाई गई। खिजरसराय थाना प्रभारी राजू कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और सड़क पर डंप किए गए बालू को हटवाया।
सूत्रों के अनुसार, एक ट्रैक्टर चालक बालू लादकर खिजरसराय की ओर जा रहा था, तभी पुलिस गश्ती वाहन को देखकर चालक ने बालू सड़क पर ही गिराकर फरार हो गया। हालांकि इस घटना में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घायल युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page