आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 17 सितंबर 2025
गयाजी। आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को बोधगया परियोजना अंतर्गत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसका विशेष प्रसारण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्घाटन भाषण के साथ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय) श्रीमती शोभा करंडलजे तथा बिहार सरकार के कृषि मंत्री श्री प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ भी दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लाभार्थियों के बीच अन्नप्राशन एवं गोद भराई जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
मौके पर सिविल सर्जन गयाजी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, सीडीपीओ बोधगया, चिकित्सा पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, आशा कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर विशेष अभियान चलाने और जन-जन तक सही पोषण का संदेश पहुँचाने के लिए सभी ने संकल्प लिया।
