Spread the love

✍️ आर्यावर्त वाणी | गयाजी समाचार | 05 सितंबर 2025

पितृपक्ष मेला 2025 में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने गयाजी में व्यापक यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है।


भारी वाहनों के लिए व्यवस्था

  • सुबह 3 बजे से रात 11 बजे तक गयाजी शहर में बड़े वाहनों (बस/ट्रक) का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल अनुमति प्राप्त वाहन ही आ-जा सकेंगे।
  • रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक बड़े वाहनों का परिचालन निर्धारित मार्गों से किया जाएगा।
    • पटना से आने वाले वाहन – रामशिला चौक → बागेश्वरी गुमटी → रेलवे स्टेशन रोड →स्वराजपुरी रोड होते हुए डोभी की ओर।
    • बड़े व्यावसायिक वाहन – कंडी/बुनियादगंज बाईपास → मेहता पेट्रोल पंप → बायपास → भुसुंडा मोड़ → घुघरीटांड़  गेट नं. 5 → डोभी।

छोटे वाहनों के लिए यातायात मार्ग

  • रेलवे स्टेशन से चौद चौरा/घुघरी टांड़ बाईपास → रेलवे स्टेशन → बाटा मोड़ → स्वराजपुरी रोड → काशीनाथ मोड़ → दिग्घी तालाब मोड़ → चाँद चौरा → नारायणी पुल → घुघरी टांड़ बाईपास।
  • घुघरी टांड़ से रेलवे स्टेशन → घुघरी टांड़ बाईपास → मारकण्डेय मंदिर → मंगला गौरी मोड़ → कोलारा अस्पताल (पश्चिमी गेट) → राजेन्द्र आश्रम → दिग्घी तालाब मोड़ → आईएमए हॉल → काशीनाथ मोड़ → नगमतिया मोड़ → रेलवे स्टेशन।
  • रामशिला से प्रेतशिला → रामशिला → छोटकी नवादा → रेलवे फाटक (गुमटी नं. 63B) → अगरेली ओवर ब्रिज → प्रेतशिला।
  • प्रेतशिला से रामशिला → किसान कॉलेज पार्किंग → चाकन्द मार्ग → चन्ना चमण्डी मोड़ → गौतम बुद्ध पारा मेडिकल कॉलेज → बहादुर बिगहा → जोरी बिगहा → आनन्द एकेडमी मोड़ → बड़का पुल → कुजापी NH बाईपास → हनुमान मंदिर → अगरेली ओवर ब्रिज → छोटकी नवादा → रामशिला।
  • प्रेतशिला से शहर की ओर → किसान कॉलेज पार्किंग → चाकन्द मार्ग → चन्ना चमण्डी मोड़ → गौतम बुद्ध पारा मेडिकल कॉलेज → बहादुर बिगहा → आनन्द एकेडमी मोड़ → बड़का पुल → कुजापी NH बाईपास → हनुमान मंदिर → डेल्हा → मिर्जा गालिब → गंतव्य स्थान।

चिन्हित पार्किंग स्थल

प्रशासन ने छोटे और बड़े वाहनों के लिए कुल 16 पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं –

  1. सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड – बड़ी वाहन
  2. गया कॉलेज एवं खेल परिसर – बड़ी वाहन
  3. कोलारा अस्पताल मैदान (आगे का भाग) – छोटी वाहन
  4. पुराना संवाद सदन – छोटी वाहन
  5. हरिदास सेमिनरी – छोटी वाहन
  6. बीआरपीएनएल कार्यालय का मैदान – छोटी वाहन
  7. प्रेतशिला किसान कॉलेज मैदान – बड़ी एवं छोटी वाहन
  8. केन्दुई सूर्य मंदिर परिसर – बड़ी वाहन
  9. आईटीआई/पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान – बड़ी एवं छोटी वाहन
  10. रेलवे स्टेशन गया के पास – छोटी वाहन
  11. पंचायत अखाड़ा रेल अंडरपास (पूर्वी छोर) – छोटी वाहन
  12. भुसुंडा मैदान – बड़ी एवं छोटी वाहन
  13. सीताकुंड सड़क किनारा/पंचदेव धाम – छोटी वाहन
  14. लेप्रोसी (संक्रमण रोग) अस्पताल, रामशिला मोड़ – छोटी वाहन
  15. बोधगया बस स्टैंड (नोड-01) – बड़ी एवं छोटी वाहन
  16. धर्मारण्य वेदी का मैदान – बड़ी एवं छोटी वाहन

विष्णुपद मेला क्षेत्र के पास विशेष पार्किंग

  • अनुमति प्राप्त वाहन (बोधगया–विष्णुपद मार्ग से आने वाले) → श्मशान घाट के निकट तुलसी पार्क।
  • पिंडदानियों के वाहन → गया–बोधगया रिवर साइड रोड स्थित केन्दुई सूर्य मंदिर का मैदान।

घुघरीटांड़–सीताकुंड यातायात व पार्किंग व्यवस्था

  • घुघरीटांड़ से सीताकुंड आने वाली गाड़ियां → भुसुंडा मैदान पार्किंग
  • सीताकुंड से घुघरीटांड़ आने वाली गाड़ियां → केन्दुई सूर्य मंदिर पार्किंग
  • रामशिला से प्रेतशिला जाने वाली गाड़ियां → किसान कॉलेज मैदान पार्किंग
  • प्रेतशिला से रामशिला/रामशिला वेदी जाने वाली गाड़ियां → लेप्रोसी (संक्रमण रोग) अस्पताल मैदान पार्किंग

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल और वैकल्पिक मार्गों का पालन करें। इससे मेला अवधि में जाम और अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सकेगा तथा श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा अनुभव होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page