आर्यावर्त वाणी |गयाजी, 26 अगस्त 2025।

मगध प्रमंडल की आयुक्त सफ़ीना ए. एन. एवं मगध प्रक्षेत्र के आईजी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र, संवास सदन, कंट्रोल रूम, देवघाट, गजाधर घाट एवं गया जी डैम सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि पितृपक्ष मेला आगामी 06 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां चरणबद्ध तरीके से की जा रही हैं ताकि मेला का स्वरूप और अधिक भव्य दिख सके। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष अवधि में हर साल लाखों की संख्या में पिंडदानी और तीर्थयात्री गयाजी आते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार बैठकें एवं निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि तैयारियों में कोई कमी न रहे।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इस बार कई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विष्णुपद स्थित संवास सदन में दो पालियों में कंट्रोल रूम खोला गया है, जहाँ से यात्रियों को जानकारी मिलेगी। खोया-पाया सेल तथा दिव्यांगजन तीर्थयात्रियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा देवघाट पर स्थायी पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ हजारों यात्री एक साथ तर्पण कर्मकांड कर सकेंगे।

ट्रैफिक प्रबंधन, वाहनों के ठहराव स्थल पर मूलभूत सुविधाएँ, रिंग बस एवं ई-रिक्शा परिचालन की भी व्यवस्था की जा रही है। भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
आयुक्त ने आश्वस्त किया कि गया वासियों के सहयोग से इस बार का पितृपक्ष मेला सफलतापूर्वक और भव्य तरीके से सम्पन्न होगा। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी गयाजी शशांक शुभंकर, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
