आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 12 दिसंबर 2025,
गयाजी; रबी मौसम में किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं थोक विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूरिया एवं डीएपी के साथ किसी भी अन्य उत्पाद की टैंगिंग कर बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सख्त निर्देश दिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि थोक विक्रेता किसी भी परिस्थिति में रबी मौसम के दौरान खुदरा दुकानों को 200 बैग से अधिक उर्वरक की आपूर्ति नहीं करेंगे। साथ ही थोक और खुदरा दोनों स्तरों पर किसानों को अतिरिक्त उत्पाद थोपने की प्रवृत्ति पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध
दिनांक 12.12.2025 को जिले में यूरिया उर्वरक के दो रैक पहुंचे, जिनसे 2036.295 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। वर्तमान में जिले में कुल 12745.015 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। पिछले 24 घंटे में जिले के 3353 किसानों ने 721.425 मीट्रिक टन यूरिया एवं फॉस्फेटिक उर्वरकों की खरीद की है। जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में यूरिया सहित किसी भी उर्वरक की कमी नहीं है।
निरीक्षण होगा और अधिक सख्त
प्रत्येक उर्वरक निरीक्षक को प्रतिदिन 5 दुकानों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है। पंचायतों में खुदरा दुकानों से किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु निरीक्षकों को पंचायतवार टैग किया गया है।
किसानों की सुविधा को प्राथमिकता
पंचायत स्तर पर यदि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो उन्हें तत्काल किसान हेल्पलाइन 1551 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार एवं पंचायत कृषि कार्यालयों के सूचना पट पर विवरण चस्पा करने का निर्देश दिया गया है।
थोक विक्रेताओं को मिले कड़े निर्देश
सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को कहा गया है कि वे ग्रामीण एवं पंचायत स्तर पर कार्यरत खुदरा दुकानों को अनिवार्य रूप से नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि किसानों को उर्वरक सहजता से और बिना किसी अतिरिक्त दबाव के मिल सके। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसान हित सर्वोपरि है और उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।