आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 06 दिसंबर 2025,
गयाजी; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गया कॉलेज इकाई द्वारा भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर “सामाजिक समरसता दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया, जिसके बाद संगोष्ठी का औपचारिक उद्घाटन हुआ।
प्राचार्य सतीश चंद्रा ने युवाओं को दिया सामाजिक समरसता का संदेश
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य सतीश चंद्रा ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन भारत की लोकतांत्रिक आत्मा का मजबूत स्तंभ है। उन्होंने युवाओं से संविधान में निहित समानता, न्याय और स्वतंत्रता के सिद्धांतों को जीवन में उतारने और समाज में समरसता को बढ़ाने की अपील की।
कॉलेज अध्यक्ष मुस्कान सिन्हा ने बताया दिवस का महत्व
अपने वक्तव्य में कॉलेज अध्यक्ष मुस्कान सिन्हा ने कहा कि सामाजिक समरसता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश लेकर आता है। उन्होंने कहा कि ABVP निरंतर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी में राष्ट्रनिर्माण, जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध की भावना जागृत करती है।
शिक्षकों ने समान अवसर और शिक्षा की आवश्यकता पर दिया जोर
संगोष्ठी में कई गन्यमान्य शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने कहा कि देश की वास्तविक उन्नति तभी संभव है जब समान अवसर, शिक्षा और सम्मान समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को जन–जन तक पहुँचाने की आवश्यकता को आज के समय की जरूरत बताया।
ABVP को बताया सामाजिक परिवर्तन की अग्रणी शक्ति
वक्ताओं ने “सामाजिक समरसता” के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि ABVP केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की जीवंत शक्ति है, जो समाज को जोड़ने, जागरूक करने और आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करती है।
बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं ने की भागीदारी
इस अवसर पर सरकार सुमित, सचिन शर्मा, निखिल कुमार, अनु सिंह, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, उज्ज्वल कार्टियर, अनुष्का सिंह, प्रतिभा पांडेय, यस कुमार, शुभम कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे।