आर्यावर्त वाणी | पटना | 2 दिसंबर 2025,
पटना; बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज भाजपा के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष (स्पीकर) चुन लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके कारण प्रेम कुमार का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया।
मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने की अगुवाई
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सदन की परंपरा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव प्रेम कुमार को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए। दोनों नेताओं ने उनके अनुभव एवं संतुलित नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वे सदन को “सौहार्दपूर्ण और प्रभावी ढंग से” संचालित करेंगे।
नए स्पीकर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेम कुमार ने कहा— ‘सदन को निष्पक्षता से चलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी’
सदन को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार ने कहा—
“मैं हर सदस्य के सम्मान और अधिकारों की रक्षा करते हुए सदन को निष्पक्षता एवं मर्यादा के साथ चलाने का प्रयास करूंगा।”
प्रेम कुमार, अध्यक्ष विधानसभा
उन्होंने विधायकों से सहयोग की अपेक्षा जताई और कहा कि लोकतंत्र का मंदिर तभी मजबूत होगा जब बहस तार्किक और शालीन हो।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार के बारे में
▫️नौवीं बार विधायक— तीन दशक का अनुभव
▫️प्रेम कुमार लगातार नौ बार विधायक चुने गए हैं।
▫️वे पूर्व में मंत्री, कैबिनेट सदस्य और विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।
▫️उनकी पहचान एक शांत, व्यवहारकुशल और संगठनात्मक अनुभव वाले नेता के रूप में होती है।
सदन में सकारात्मक माहौल की उम्मीद
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि निर्विरोध चुनाव से यह संकेत मिलता है कि सत्ता और विपक्ष दोनों ही सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए एकजुट होना चाहते हैं। नए अध्यक्ष का लंबा अनुभव विधानसभा की कार्यवाही को संतुलित बनाने में सहायक होगा।