आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 30 नवम्बर 2025,
गयाजी; महिला एवं बाल विकास निगम बिहार, पटना के निर्देश पर आज गयाजी जिले के मानपुर प्रखंड स्थित अलीपुर गांव में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम शपथ समारोह, जागरूकता रैली और समाज को संवेदनशील बनाने से जुड़े कई संदेश दिए गए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, गयाजी से जिला मिशन समन्वयक, जेंडर स्पेशलिस्ट, तथा आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका निशितोष, आंगनबाड़ी सेविका–सहायिका, स्थानीय महिलाएं और बड़ी संख्या में किशोरियां शामिल हुईं।
रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बाल विवाह, घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। शपथ समारोह में उपस्थित लोगों ने बाल विवाह मुक्त समाज बनाने और महिलाओं–किशोरियों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक सहभागिता बढ़ाकर महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करना है।