Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 26 नवम्बर 2025,

गयाजी। किलकारी बिहार बाल भवन, गया में दिनांक 26 नवंबर 2025 को बच्चों की सामूहिक बैठक “बाल चौपाल” उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संवाद, सहभागिता और जिम्मेदारी के नए मंच से जोड़ते हुए उनकी रचनात्मकता, विचारों और सुझावों को सम्मान देना था।

बच्चों ने खुलकर रखे अपने विचार

बैठक की शुरुआत बाल दिवस से जुड़े विषयों पर चर्चा से हुई, जिसमें बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और कई सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के दौरान “बच्चों की आवाज (सुझाव एवं शिकायत पेटी)” खोली गई, जिसमें बच्चों द्वारा लिखी गई संवेदनशील और रचनात्मक चिट्ठियों को पढ़ा गया।
कई बच्चों ने क्लासरूम को और सुंदर तथा सीखने योग्य वातावरण में परिवर्तित करने का सुझाव दिया। वहीं, आगामी शैक्षणिक भ्रमण के लिए पत्थर कट्टी ले जाने की इच्छा भी व्यक्त की गई। बच्चों द्वारा संचालित कैंटीन खोलने का प्रस्ताव भी उनकी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।

“किलकारी में हम प्रशिक्षण के साथ बच्चों की सोच, नेतृत्व और रचनात्मकता को भी आवाज देते हैं। बाल चौपाल बच्चों को सुझाव देने और निर्णय प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है। बच्चों द्वारा लिखी गई हर चिट्ठी हमारे लिए महत्वपूर्ण है और उनके भविष्य निर्माण की आधारशिला भी।”

राजीव रंजन श्रीवास्तव, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक

उत्कृष्ट बच्चों व प्रशिक्षकों का सम्मान

बैठक में बाल दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए बच्चों व प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया गया। प्रतिमाह उत्कृष्ट बच्चों के सम्मान की परंपरा के तहत इस माह का “क्राउन ऑफ किलकारी” सम्मान दिव्यांशु कुमार को प्रदान किया गया।
वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक सम्मान खेल प्रशिक्षक अखिलेश्वर कुमार राय को दिया गया। इस दौरान बाल दिवस में सम्मिलित सभी बच्चों को भागीदारी प्रमाण पत्र एवं चॉकलेट देकर उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम का समापन समूह फोटो से किया गया।


“बच्चों की मुस्कान ही किलकारी की पहचान है, बाल चौपाल के दौरान बच्चों द्वारा दिए गए सुझाव ज्ञानवर्धक होने के साथ–साथ नई संभावनाओं के द्वार भी खोलते हैं। हमारा प्रयास है कि बच्चों के सपनों को केवल सुना न जाए, बल्कि उन्हें पूरा करने की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जाएं।”

आकाश कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी

कार्यक्रम में कई अभिभावक भी रहे शामिल

बैठक में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार, सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, प्रमंडल संसाधन से सोनम कुमारी सहित किलकारी के सभी प्रशिक्षक और कई अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page