आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 25 नवम्बर 2025,
गयाजी; मंगलवार को नीमचक बथानी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरेंद्र कुमार सिंह ने खिजरसराय थाना में लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विभिन्न मामलों की वर्तमान स्थिति, गिरफ्तारी की प्रगति और त्वरित निष्पादन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। एसडीपीओ ने जांच अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई पूरी करें।
धारा 109 के मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश
समीक्षा के दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार को विशेष रूप से बीएनएस की धारा 109 के तहत लंबित गिरफ्तारी मामलों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को किसी भी परिस्थिति में लंबित न रखा जाए और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए।
फरियादियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार पर बल
एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि थाना परिसर में आने वाले हर फरियादी और आवेदनकर्ता के साथ मधुर, सम्मानजनक और संवेदनशील व्यवहार किया जाए। उन्होंने ऑन ड्यूटी सभी अधिकारियों को कहा कि किसी भी फरियादी की बात बिना देरी के सुनी जाए और उसकी समस्या पर तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए।
जमीन विवाद मामलों का जनता दरबार में समाधान
जमीन विवाद से जुड़े मामलों को लेकर एसडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन्हें प्राथमिकता के आधार पर जनता दरबार में उठाया जाए। उन्होंने कहा कि आपसी सहमति और कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे मामलों का जल्द समाधान किया जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर तनातनी या विवाद बढ़ने से पहले स्थिति नियंत्रित रखी जा सके।
पुलिस अधिकारियों को दिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश
समीक्षा बैठक के अंत में एसडीपीओ ने अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को समयबद्ध कांड निष्पादन, बेहतर कानून-व्यवस्था और जनसंपर्क को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।