आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 25 नवंबर 2025,
गयाजी; पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी लिमिटेड के सहयोग से विकसित ओपन जिम का आज शुभारंभ किया गया। गयाजी के पुलिस केंद्र स्थित इस ओपन जिम का उद्घाटन मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि ओपन जिम की यह पहल पुलिस बल की कार्यकुशलता एवं शारीरिक सुदृढ़ता बढ़ाने में सहायक साबित होगी। नियमित व्यायाम से पुलिसकर्मी और अधिक सक्रिय, स्वस्थ एवं फिट रहकर बेहतर तरीके से जनता की सेवा कर पाएंगे।
एनटीपीसी की ओर से यह योगदान कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत किया गया है, जिससे पुलिस बल की फिटनेस सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने ओपन जिम के उपकरणों का अवलोकन किया और इसे उपयोगी बताया। पुलिस विभाग ने एनटीपीसी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई।