Spread the love

आर्यावर्त वाणी |गयाजी | 20 नवम्बर 2025,

गयाजी; विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर सदर अस्पताल, गयाजी में नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से बेबी किट वितरण कर मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा उपाधीक्षक एवं निगम के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने माताओं को नवजात शिशुओं की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं – जैसे नियमित टीकाकरण, स्तनपान के पोषण लाभ, स्वच्छता, तथा जन्म के पहले 1,000 दिनों में पोषण की विशेष भूमिका।

अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई गई बेबी किट में शिशु देखभाल से जुड़ी आवश्यक सामग्री—तेल, साबुन, पाउडर और स्वच्छता संबंधी अन्य वस्तुएँ शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि यह पहल माताओं को जन्म के प्रथम दिन से ही शिशु के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास है।

कार्यक्रम में शामिल माताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें नवजात शिशुओं की देखभाल में सहायता मिलेगी और अस्पताल की सेवाओं पर उनका विश्वास और मजबूत होगा।

समापन पर चिकित्सा उपाधीक्षक ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाल स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जनहितैषी कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ट, ज़िला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा, जीएस विशाल कुमार वर्मा, एफएलएस रोहित कुमार सहित अस्पताल के कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page