आर्यावर्त वाणी | पटना | 14 नवंबर 2025,
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सीमित सीटों पर भी वह अपनी राजनीति की मजबूत पकड़ बनाए हुए है। राजग गठबंधन की ओर से मिली कुल 6 सीटों में से 5 सीटों पर हम के उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पार्टी के उम्दा स्ट्राइक रेट को बरकरार रखा।
टेकारी विधानसभा से उम्मीदवार अनिल कुमार को छोड़ सभी सीटों पर पार्टी ने अपने दमखम का लोहा मनवाया। हालांकि टेकारी में अनिल कुमार भी पूरी जीत की दौड़ में अंत तक बने रहे और राजद के अजय कुमार को कड़ी टक्कर देते हुए मात्र 2058 वोटों से पीछे रहे।
चुनाव से पहले ही हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दावा किया था कि पार्टी का स्ट्राइक रेट 100% रहेगा। नतीजों ने बड़े पैमाने पर इस दावे को सच साबित किया।
जीत की सूची: हम प्रत्याशियों का दबदबा
कुटुंबा – लालन राम
इमामगंज – दीपा कुमारी
बाराचट्टी – ज्योति देवी
अतरी – रोमित कुमार
सिकंदरा – प्रफुल्ल कुमार मांझी
इन सभी उम्मीदवारों ने 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से शानदार विजय दर्ज की है। हालांकि बाराचट्टी में ज्योति देवी की जीत का अंतर थोड़ा कम रहा, जहां उन्होंने 8893 वोटों से जीत हासिल की।
हम (सेक्युलर) का यह प्रदर्शन साबित करता है कि सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बावजूद पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में अपनी संगठनात्मक मजबूती और जनाधार को कायम रखा है। गठबंधन की राजनीति में हम ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई है।
(आर्यावर्त वाणी के लिए – विशेष चुनावी रिपोर्ट)