Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 14 नवंबर 2025,

गयाजी। बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा नतीजों में गयाजी जिले में एनडीए के पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिला है। जिले की कुल 10 विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर राजग ने अपनी दमदार जीत दर्ज की है। बीजेपी, जेडीयू, हम और लोजपा रामविलास, चारों दलों के संयुक्त प्रदर्शन ने राजद को कड़ी टक्कर देते हुए सीटों पर कब्ज़ा जमाने में सफलता दिलाई है।

बीजेपी को बड़ी सफलता, तीन विधायक बने

गयाजी जिले में बीजेपी को भारी समर्थन मिलता नजर आया है। पार्टी के तीन विधायकों ने अपनी जीत दर्ज की है। जिसमें गुरुआ सीट से उम्मीदवार रहे उपेंद्र प्रसाद ने राजद के विनय कुमार को 24,194 मतों से हराकर जोरदार जीत हासिल की। गया टाउन में डॉ. प्रेम कुमार ने एक बार फिर अपने मजबूत जनाधार का सबूत दिया। वे लगातार नौवीं बार विधायक बनने जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी। वहीं वजीरगंज से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अवधेश कुमार सिंह को मात देकर अपनी सीट बचाने में सफलता पाई।

हम पार्टी की मजबूती — तीन सीटों पर जीत

हम पार्टी ने भी गयाजी जिले में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
इमामगंज से दीपा कुमारी ने राजद की रितु प्रिया चौधरी को 25,856 मतों से शिकस्त देकर लगातार बढ़त कायम रखी।
बाराचट्टी से ज्योति देवी ने राजद की तनुश्री कुमारी को 8,893 मतों से हराते हुए जीत दर्ज की। वहीं अतरी की हॉट सीट पर रोमित कुमार ने राजद उम्मीदवार बैजयंती देवी को 26,777 मतों से करारी हार दी।

लोजपा रामविलास का भी खाता खुला

बाराचट्टी से लोजपा रामविलास के उदय कुमार सिंह ने कड़े मुकाबले में राजद के प्रमोद कुमार वर्मा को 13,524 मतों से पराजित कर जीत पक्की कर ली।

जेडीयू की जीत, कड़े मुकाबले के बाद मिली सफलता

जेडीयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी ने अंतिम राउंड तक चली कांटे की टक्कर में राजद के उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 2,882 मतों से हराकर सीट अपने नाम की।

राजद को सिर्फ दो सीटों पर राहत

जिला स्तर पर राजद के लिए इस चुनाव में प्रदर्शन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। बोधगया से कुमार सर्वजीत ने अपनी सीट बचाने में सफलता पाई और लोजपा रामविलास के श्यामदेव पासवान को केवल 881 मतों से पराजित कर पाए। वहीं टिकारी में राजद के अजय कुमार ने हम पार्टी के अनिल कुमार को कड़े मुकाबले में 2,058 मतों से हराया।


गयाजी जिले की चुनावी तस्वीर साफ कर देती है कि इस बार एनडीए ने मजबूत पकड़ बनाई है। अधिकांश सीटें उसके खाते में जाते दिख रही हैं, जबकि राजद सिर्फ दो सीटों पर ही जीत बचा पाया है। जिले के मतदाताओं ने विकास, स्थिरता और नेतृत्व के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए अपना जनादेश दिया है।

आर्यावर्त वाणी के लिए — विशेष चुनाव रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page