आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 09 नवम्बर 2025,
गयाजी: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज समाहरणालय, गयाजी के मीडिया कोषांग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के प्रेस नोट संख्या ECI/PN/316/2025 (दिनांक 06.10.2025) के अनुसार बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू है। गयाजी जिले के अंतर्गत कुल 10 विधानसभा क्षेत्रों में 125 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
गयाजी जिले के विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या
गुरुआ – 13, शेरघाटी – 14, इमामगंज – 07, बाराचट्टी – 11, बोधगया – 10, गया टाउन – 22, टिकारी – 12, बेलागंज – 12, अतरी – 12 तथा वजीरगंज – 12।
निर्वाचक संख्या
जिले में कुल 29,89,891 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष – 15,73,527, महिला – 14,16,327 तथा थर्ड जेंडर – 37 शामिल हैं।
साइलेंस पीरियड लागू
जिलाधिकारी ने बताया कि 09 नवम्बर 2025 की संध्या 6:00 बजे से साइलेंस पीरियड लागू हो गया है। इस अवधि में किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार, रैली, सार्वजनिक सभा, सोशल मीडिया प्रचार, लाउडस्पीकर का प्रयोग, ओपिनियन पोल या एग्जिट पोल का प्रकाशन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 व 126A के तहत दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना का प्रावधान है।
मतदान दिवस पर वाहन की अनुमति
मतदान दिवस पर प्रत्याशी को अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिकतम तीन वाहन रखने की अनुमति होगी —
1. प्रत्याशी के लिए एक वाहन
2. निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक वाहन
3. कार्यकर्ताओं के लिए एक वाहन (जिसमें चालक सहित अधिकतम पाँच व्यक्ति रह सकते हैं)।
मतदाता पहचान के वैकल्पिक दस्तावेज
जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी नहीं है, वे निम्न में से किसी एक दस्तावेज से मतदान कर सकेंगे —
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, यूडीआईडी कार्ड आदि।
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।