आर्यावर्त वाणी |गयाजी/औरंगाबाद/जहानाबाद | 08 नवंबर 2025,
पटन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गयाजी के बेलागंज, इमामगंज, औरंगाबाद के रफीगंज, जहानाबाद और घोसी में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत पहले चरण में महिलाओं को ₹10,000 की सहायता राशि दी गई है, अब आगे ₹2 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जिसे लौटाने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को जो सुविधाएं बिहार में मिल रही हैं, वैसी देश के अन्य किसी राज्य में नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले 20 वर्षों में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में बिजली पहुंच चुकी है, और अब हर घर में सोलर प्लांट लगाने की योजना पर काम किया जाएगा।
“हमने वादा किया था दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार देने का, और हमने वह वादा पूरा किया। अब लक्ष्य है — अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार और सरकारी नौकरी देना,”
— नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सहयोग से बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने 2005 से पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय राज्य में अपराध की स्थिति भयावह थी, लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे।
नीतीश कुमार ने बताया कि 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर “जीविका” योजना की शुरुआत की गई थी, जो आज पूरे बिहार में “जीविका दीदी” के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मंदिरों और कब्रिस्तानों की घेराबंदी, मदरसों को मान्यता और धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए भी काम किया है।
गयाजी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गयाजी के विष्णुपद मंदिर और बोधगया में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए फल्गु नदी पर रबर डैम का निर्माण कराया गया है।
जनसभाओं में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अन्य नेता भी मौजूद रहे।