आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 08नवम्बर 2025,
गयाजी; जिले के बेलागंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही खबर जिसमें दावा किया जा रहा है कि “20 किलो की माला पहनाने के दौरान मंच धंस गया और मुख्यमंत्री बाल-बाल बचे” को गया पुलिस ने पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के कार्यालय से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दैनिक भास्कर ऐप पर प्रसारित न्यूज़ क्लिप में अलग-अलग वीडियो खंडों को एडिट कर जोड़ दिया गया है, जिससे एक भ्रम पैदा हुआ है। विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि बेलागंज की सभा पूरी तरह शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुई।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “ऐसी कोई घटना चाहे वह मंच धंसने की हो या 20 किलो की माला पहनाने के दौरान कोई हादसा कभी हुई ही नहीं। मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार संपन्न हुआ और उसी मंच से अगला कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।”
गया पुलिस ने आम नागरिकों और मीडिया संस्थानों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी भ्रामक या एडिटेड वीडियो को साझा न करें तथा केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सत्यापित जानकारी पर ही भरोसा करें।