आर्यावर्त वाणी | गया | 19 अक्टूबर 2025
गयाजी, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज गयाजी जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हरिदास सेमिनरी स्थित प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों एवं संबद्ध सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ दी गईं।
बैठक के दौरान निर्वाचन में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रपत्रों (Forms) की जानकारी दी गई और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ECINET मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग के तरीके को विस्तार से समझाया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के एक दिन पूर्व अपने-अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करें। मतदान दिवस पर मॉक पोल का संचालन, मतदान प्रक्रिया की सुचारू शुरुआत तथा बूथ परिसर में भीड़भाड़ नियंत्रण सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ECINET ऐप के माध्यम से ही मतदान दिवस के सभी प्रकार के डाटा अपलोड किए जाएंगे। इसलिए सभी पदाधिकारी इसे भलीभांति समझ लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो कैमरे लगाए जाएंगे, एक कैमरा कतार में खड़े मतदाताओं को दिखाएगा, जबकि दूसरा कैमरा ईवीएम मशीन की दिशा में होगा, जिससे मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सकेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि आयोग द्वारा उपलब्ध फार्म 17C को सही ढंग से भरने की पूरी जानकारी सभी सेक्टर पदाधिकारियों को होनी चाहिए। बैठक में एडीएम (विधि व्यवस्था), जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।