आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 19 अक्टूबर 2025,
गयाजी, गयाजी पुलिस एवं एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के चाकंद थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध हथियार की बरामदगी के साथ-साथ बेलागंज थाना क्षेत्र से एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में दो हथियार तस्कर 1.राजीव कुमार और 2. सोनु आलम उर्फ सोनु खान को गिरफ्तार किया गया है।
गोपनीय सूचना पर बनी विशेष टीम
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना अंतर्गत नौगढ़ मोड़ के पास कुछ तस्कर हथियारों की खरीद-बिक्री के लिए आने वाले हैं। सूचना की पुष्टि के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में थानाध्यक्ष चाकंद, एसटीएफ पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
तलाशी के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस टीम ने नौगढ़ मोड़ के समीप तलाशी अभियान शुरू किया, तभी दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें सशस्त्र बलों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया। जांच में उनके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एक नवनिर्मित देशी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई—
1️⃣ राजीव कुमार, पिता देवशरण मिस्त्री, निवासी शेखपुरा, थाना बेलागंज
2️⃣ सोनु आलम उर्फ सोनु खान, पिता मो. अब्बास खान, निवासी समसपुर, थाना बेलागंज
निशानदेही पर ‘मिनी गन फैक्ट्री’ का खुलासा
पूछताछ के क्रम में राजीव कुमार ने स्वीकार किया कि वह बेलागंज थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाता है।
उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर उस घर से हथियार निर्माण में उपयोग की जाने वाली बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
बजाज कंपनी का वेल्डिंग मशीन
वेल्डिंग मशीन का काला तार
लोहे का लाल रंग से रंगा बेल मशीन
रेलवे लाइन का कटा हुआ पटरी (2 पीस)
शक्ति पावर कंपनी का कटर मशीन
ड्रिलिंग मशीन
वाल्व स्प्रिंग (9 पीस)
हथौड़ी, पिलास, स्क्रू ड्राइवर, रेती, छेनी, आरा ब्लेड
एल्यूमिनियम का चौड़ा पाइप
वेल्डिंग रॉड्स और लोहे के बेल बनाने वाले उपकरण
“विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।
किसी भी कीमत पर अवैध हथियार कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”“आनन्द कुमार” एसएसपी, गयाजी,
अग्रतर कार्रवाई जारी
चाकंद थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
गयाजी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल आगामी चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जिले में सक्रिय अवैध हथियार गिरोहों के खिलाफ एक कड़ा संदेश भी है।