आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 14 अक्टूबर 2025,
गयाजी, जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह अकाउंट नंबर +84 376053164 से बनाया गया है, जिसमें डीएम की तस्वीर को प्रोफाइल फोटो के रूप में भी इस्तेमाल किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस फेक अकाउंट से जिला स्तरीय कुछ पदाधिकारियों को मैसेज भेजे गए हैं जिससे पदाधिकारियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और इस नंबर से आने वाले किसी भी संदेश का जवाब न देने की हिदायत दी है।
प्रथम दृष्टया ये नंबर बिहार से बाहर का प्रतीत होता है ट्रेस करने पर सही जानकारी मिल पाएगी, जांच चल रही है जल्दी ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
साक्षी राय, पुलिस उपाधिक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, गयाजी
डीएम शशांक शुभंकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक (साइबर सिक्योरिटी) को जांच का निर्देश दिया है और कहा है कि इस तरह की फर्जी हरकत में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्हाट्सएप संदेश या कॉल पर भरोसा न करें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल या जिला प्रशासन को दें।

