आर्यावर्त वाणी | बोधगया | 07 अक्टूबर 2025,
बोधगया, राजापुर स्थित मानव डेंटल क्लिनिक, बोधगया में जापान से आए प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञों की टीम ने मानव भारती स्कूल के बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया। इस टीम में डॉ. मायु हिकोसाका, डॉ. सचिको वाडा, और डॉ. माहो मिज़ूता शामिल थीं, जिन्होंने बच्चों के दाँतों की जांच के साथ दंत स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ भी साझा कीं।
जापानी विशेषज्ञ डॉ. मायु हिकोसाका ने कहा कि, “भारत में अभिभावक बच्चों को पौष्टिक घरेलू भोजन की बजाय फास्ट फूड और चॉकलेट जैसी चीज़ें आसानी से उपलब्ध कराते हैं, जिससे बचपन में ही दाँतों की खराबी शुरू हो जाती है।” उन्होंने आगे कहा कि दाँतों की स्वच्छता की अनदेखी से शरीर में अन्य कई बीमारियाँ जन्म ले सकती हैं।
डॉ. तेजस्वी सिंह ने जापान से आए चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इलाज से ज्यादा जरूरी है जागरूकता।” उन्होंने बताया कि सैकड़ों बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई और उन्हें सही तरीके से ब्रश करने की विधि समझाई गई।
इस अवसर पर मानव भारती स्कूल के निदेशक संजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल आनंद कुमार, कोऑर्डिनेटर राज सलूजा, और राकेश वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।