आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 04 अक्टूबर 2025,
गयाजी, मगध प्रमंडल के पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पेंशन से जुड़ी समस्याओं और त्रुटियों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से महालेखाकार कार्यालय के वरीय अधिकारी की मौजूदगी में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
यह कैम्प आगामी 06 अक्टूबर, सोमवार को सुबह 10:00 बजे से गया स्थित आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगा। इसमें मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलों के पेंशनधारी अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकते हैं।
पेंशनधारियों की शिकायतों, भुगतान से संबंधित त्रुटियों, अटकी हुई पेंशन या अन्य तकनीकी दिक्कतों का समाधान स्थल पर ही किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि यह पहल पेंशनधारियों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
पेंशनधारियों से अपील की गई है कि वे आवश्यक कागजात और संबंधित दस्तावेज अपने साथ लेकर आयें ताकि उनके मुद्दों का निपटारा शीघ्रता से किया जा सके।