गयाजी। विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। गया जिले के बोधी विगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुल्मा गाँव से वांछित नक्सली कृष्णा भुइयां उर्फ विकाश भारती को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस अभियान का नेतृत्व 29वीं वाहिनी के ‘सी’ समवाय डुमरिया के निरीक्षक (सामान्य) अजीत कुमार ने किया। यह संयुक्त कार्रवाई स्थानीय पुलिस और एसएसबी के जवानों ने कमांडेंट श्री मधुकर अमिताभ के निर्देशन में अंजाम दी।
गिरफ्तार नक्सली कृष्णा भुइयां, पिता महंगू भुइयां, वर्ष 1997 के थाना-डुमरिया कांड संख्या 05/97 में वांछित था। उस पर धारा 147, 149, 307, 353 भादवि, आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-ब) ए, 26, 27 तथा 17 सीएल अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिक कार्रवाई हेतु बोधी विगहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
एसएसबी व स्थानीय पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत की भावना है, वहीं नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में यह अहम सफलता मानी जा रही है।
